देवघर: अहले सुबह सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अपने समर्थकों के साथ मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. जहां किसानों और सब्जी विक्रेताओं का हाल चाल जाना, जिसके के बाद अपने समर्थकों के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए पैदल परिसदन निकले. जहां बीच में ही रुककर अपने समर्थकों के साथ चाय भी पी और वहां के भी स्थानीय लोगों से हाल चाल जानने के बाद परिसदन पहुंचे.
मीना बाजार पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैंकृषि मंत्री बादल पत्रलेख हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी देवघर से अपने घर सारवां जाने के लिए पैदल ही निकल लेते है, तो कभी ऑटो या बस बस पर सवार हो जाते हैं. किसानों को देख उनके साथ धान झाड़ने में लग जाते हैं. आज अहले सुबह सब्जी मंडी पहुंच लोगों से जानकारी लेने के बाद पैदल परिसदन पहुंचे, जिनके साथ दर्जनों समर्थक साथ रहे. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों की समस्या को ध्यान से सुना और आश्वासन का भरोसा दिलाया.