देवघर: COVID-19 कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. देश की जनता के सक्रिय सहयोग से देश में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सरकार सक्षम हो रही है. इसके लिए प्रशासन लोगों तक लगातार सही सलाह और जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से दे रहा है.
इसी कड़ी में देवघर जिले के गम्हरिया गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसकी उम्र 17 साल है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है और सुरक्षा को लेकर किसी भी तरीके की कोताही नहीं बरत रहा है. प्रशासन ने पूरे गम्हरिया गांव को सील करने के साथ-साथ युवक के सभी परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इस साथ ही लोगों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
कोविड 19 अस्पताल में कराया गया भर्ती
युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां युवक का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि
एसडीएम कर रहे गांव की मॉनिटरिंग
पीड़ित युवक के गांव को जिले के सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और एसडीएम विशाल सागर इस गांव में खुद घूम-घूमकर गांव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग से जांच शुरू करने के साथ-साथ ग्रामीणों को सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया और लोगों से साफ-सफाई करने की अपील की.