देवघर: जिले के मधुपुर क्षेत्र में कोरोना के पांच पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. जिन क्षेत्रों से से कोरोना मरीज मिले हैं. उन क्षेत्रों को अनुमंडल प्रशासन ने सील कर दिया गया है और क्षेत्रों में आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है और इन क्षेत्रों को नगर परिषद के माध्यम से सेनेटाइज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है
इस संबंध में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मधुपुर में 1 दिन में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद इन सभी को बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल देवघर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मधुपुर शहर के बड़ा शेखपुरा, अब्दुल अजीज रोड समेत प्रखंड के गोंदलीतांड को सील कराया गया है और इन क्षेत्रों में सेनेटाइज करा दिया गया है. साथ ही साथ लोगों को लोगों को सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिससे ये फैल ना पाये और लोग सुरक्षित रहें.