देवघरः बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. ऐसे में देवघर जिला बिहार से सटा सीमावर्ती क्षेत्र है और देवघर जिला प्रशासन और बिहार के बांका और जमुई जिला प्रशासन के सामंजस्य से कड़ी निगरानी बरती जा रही है, जिसको लेकर अंतरराज्यीय बैठक कर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर सामंजस्य के साथ बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है. इस दौरान सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः शहीदों की याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, कप्तान संग पुलिसकर्मी और बच्चे दौड़े
छोटे बड़े वाहनों पर पैनी नजर
बिहार से सटा देवघर के खोरीपानन और दर्दमारा बॉर्डर पर देवघर जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी बिहार-झारखंड से आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है. विशेष कर नगदी, शराब और आर्म्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बहरहाल, बिहार के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हालांकि अब तक किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक समान या फिर अन्य कोई संदिग्ध या फिर नगदी जैसा कोई सामान बरामद नहीं हुआ है.