देवघरः पुलिस ने बुधवार को साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने सारवां और मधुपुर इलाके से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 18 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल और 8 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-मानपुर कोल बोर्ड के पास से बिजली खंभा ले गए चोर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार अपराधी बैंक अधिकारी होने का झांसा दे कर ग्राहकों को KYC अपडेट कराने और अन्य तरह का प्रलोभन देकर उनसे OTP और आधार कार्ड नंबर हासिल कर लेते थे. इसके बाद लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं. इसकी जांच पुलिस कर रही है. देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, 10 ATM कार्ड, 4 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और 8 हज़ार नगद जब्त किए हैं.
इसको भी जानें
जिले समेत देश के तमाम राज्यों में होने वाले साइबर अपराध के मामलों के तार देवघर से जुड़ते रहे हैं. इसको लेकर आए दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस यहां आकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को ले जाती है. स्थानीय पुलिस भी अक्सर कार्रवाई करती है पर साइबर अपराध के मामलों में कमी नहीं आ रही है. दिसंबर 2020 से चार मार्च 2021 तक पुलिस ने देवघर में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 326 लोगों को गिरफ्तार किया फिर भी देवघर में साइबर अपराध के मामलों में कमी नहीं आ रही है.