देवघर: झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह शुक्रवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं इसके पूर्व प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को जल संकल्प कराया गया. इसके पश्चात झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया गया.
ये भी पढे़ं-बाबा बैद्यनाथ का हुआ तिलक, मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शुरू की होली
देवघर उपायुक्त ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट कियाः इस दौरान मौके पर उपस्थित उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न और बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान किया. वहीं पूजा कर मंदिर से बाहर निकले न्यायाधीश अपरेश सिंह ने बताया कि बाबा के दरबार में लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. साथ ही उन्होंने विश्व कल्याण और झारखंड की समृद्धि की कामना की.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के किए गए थे कड़े प्रबंधः कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पूरे मंदिर प्रांगण को खाली करा दिया गया था. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, जिले के कई वरीय न्यायाधीश, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, पुलिस पदाधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.
कई वीआईपी कर चुके हैं बाबा बैद्यनाथ की पूजाः गौरतलब हो कि शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर भी है. इस मंदिर की ख्याति देशभर में है. इसलिए देशभर से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इस अलावे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के कई पूर्व राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और कई वीआईपी यहां पूजा कर चुके हैं. देवघर में ऐसे तो सालोंभर श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सावन माह में यहां श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ जुटती है.