देवघरः नगर थाने की पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर पैसे की मांग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह से सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, मुख्य आरोपी आनंदी यादव अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढ़ेंःचोरी की वारदात का खुलासा, कीमती सामान के साथ दो गिरफ्तार
एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने शनिवार को बताया कि देवघर के एक व्यक्ति से नक्सली पर्चा के माध्यम से पैसों की मांग की गई थी. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में रिखिया थाना क्षेत्र से सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुमेश्वर से पूछताछ की गई, तो उसने आनंदी यादव का नाम बताया है. आनंदी यादव ही माओवादी के नाम पर फर्जी पंपलेट छपवाया और 10 लाख रुपये की की मांग की. डीएसपी ने बताया कि आदंदी यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बरामद की गई मोबाइल और सिम
पुलिस ने बताया कि अपराधी ने मामले को अंजाम देने के लिए जिस मोबाइल फोन और सिम का उपयोग किया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.