देवघर: जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के मधुपुर-गिरिडीह बाईपास सड़क पर नेमुआडीह पिंडरा के पास मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक आठ वर्षीय बच्ची सीफा प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चालाक रियाज अंसारी घायल हो गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- देवघर: सहायक अभियंता के घर लाखों की चोरी, ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर
बताया जाता है कि झुनका गांव निवासी रियाज अंसारी अपनी भतीजी सीफा प्रवीन के साथ मोटरसाइकिल से नेमुआडीह से झुनका जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 6 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. स्कॉर्पियो सवार धनबाद से भागलपुर जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर लिया है.