देवघर: जिला पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के दो थाना इलाके से कुल 9 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 24 मोबाइल, 34 सिम कार्ड, 12 पासबुक, 2 चेकबुक, 18 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप, 2 बाइक, 1 चार पहिया वाहन और 35 हजार रुपए नकद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-देवघर में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
9 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
देवघर पुलिस लगातार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. इसके बावजूद जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर देवघर पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल, साइबर थाना में 1 लाख 5 हजार की साइबर ठगी का एक मामला सामने आया था. शिकायतकर्ता गंगाधर रजक की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कांड की तफ्तीश में मुख्य अभियुक्त सुभम कुमार मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ठगी की रकम बरामद
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में अपराधियों के पास से पुलिस ने वह सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है, जिससे ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था. ठगी गई रकम में से 15 हजार रुपए भी सुभम कुमार मंडल के खाते से बरामद कर ली गई है. इस कांड की तफ्तीश के क्रम में 8 और साइबर अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गए.