देवघर: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के दो अलग अलग थाना इलाके से कुल 18 साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. ये सभी घर बैठे देश के कोने कोने में बैठे लोगों को फोन कर बैंक अधिकारी बताकर फोन पे, केवायसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट, रिमोट एक्सेस एप के इस्तेमाल की तकनीक की जानकारी देने को लेकर ओटीपी मंगवाकर साइबर ठगी करता था.
इसे भी पढे़ं:- फर्जी दस्तावेज के आधार पर कंपनियों ने आयकर विभाग से ले लिया रिफंड, देवघर में दस्तावेजों का नहीं मिला रिकॉर्ड
साइबर ठगों के बारे में एसपी को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर दो टीम गठित कर सारठ थाना इलाके के सुखजोरा और गोबरसाला से 10, पथरडा ओपी के डुमरिया और पथरोल थाना इलाके के टंडेरी और मलमला से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 43 मोबाइल, 54 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 5 चेकबुक, 1 लैपटॉप और 96 हजार रुपये नगद, 1 मोटरसाइकिल, 1 कार भी बरामद किया है. फिलहाल देवघर पुलिस गिरफ्तार 18 साइबर अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.