देवघरः पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने जिले के खागा, पथरोल और चित्रा थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से केवायसी के लिए ओटीपी मांगते थे और उनके खाते से पैसे उड़ाते थे.
इसे फी पढे़ं: देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक और 1 चेकबुक बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक अभियुक्त मनोज पंडित को पूर्व में साइबर अपराध के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहीं गिरफ्तार दो अभियुक्त आसिफ अंसारी और मिराज अंसारी आपस मे साला बहनोई है, फिलहाल पुलिस इनपुट के आधार पर अन्य साइबर अपराधियों की तलाश कर रही है.