ETV Bharat / state

देवघर से साइबर क्रिमिनल गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, इंडियन आइडल फेम से ठगी मामले में थे बेल पर - एस ड्राइव

देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ग्यारह शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल, 8 एटीएम, 1 फोरव्हीलर, मोटरसाइकिल समेत एक बैंक पासबुक भी बरामद किया है.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 1:53 PM IST

देवघरः देश भर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम हो रहे देवघर जिले में पुलिस ने एक बार फिर साइबर क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एस ड्राइव के नाम से जारी अभियान में देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने ऑनलाइन ठगी के 11 उस्तादों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सवर्ण जाति तय करती है देवघर में जीत, जानिए क्या है इस विधानसभा का समीकरण

इंडियन आइडल फेम से कर चुके हैं ठगी
देवघर की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल, 8 एटीएम, 1 फोरव्हीलर, 1 मोटरसाइकिल समेत 1 बैंक पासबुक भी बरामद किया गया है. देवघर के पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी ठग देवघर और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. इनमें नवीन मंडल और राज कुमार मंडल हाल ही में मुंबई के स्यान थाना इलाके की इंडियन आइडल फेम अवंति पटेल से ठगी मामले में जमानत पर छूट के लौटे हैं. देवघर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिरों में से 4 को साइबर पुलिस ने जलसार रोड स्थित एक लॉज से पकड़ा था, साथ ही 4 ठगों को बिग बाजार से ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त रंगे हाथ और बाकी ठगों को मधुपुर स्थित बिल्ली गांव से गिरफ्तार किया गया है.

देवघरः देश भर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम हो रहे देवघर जिले में पुलिस ने एक बार फिर साइबर क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एस ड्राइव के नाम से जारी अभियान में देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने ऑनलाइन ठगी के 11 उस्तादों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सवर्ण जाति तय करती है देवघर में जीत, जानिए क्या है इस विधानसभा का समीकरण

इंडियन आइडल फेम से कर चुके हैं ठगी
देवघर की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल, 8 एटीएम, 1 फोरव्हीलर, 1 मोटरसाइकिल समेत 1 बैंक पासबुक भी बरामद किया गया है. देवघर के पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी ठग देवघर और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. इनमें नवीन मंडल और राज कुमार मंडल हाल ही में मुंबई के स्यान थाना इलाके की इंडियन आइडल फेम अवंति पटेल से ठगी मामले में जमानत पर छूट के लौटे हैं. देवघर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिरों में से 4 को साइबर पुलिस ने जलसार रोड स्थित एक लॉज से पकड़ा था, साथ ही 4 ठगों को बिग बाजार से ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त रंगे हाथ और बाकी ठगों को मधुपुर स्थित बिल्ली गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Intro:देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा सायबर क्रिमिनलस का बड़ा गिरोह, इंडियन आइडल फेम अवन्ति पटेल से की थी ऑनलाइन ठगी।


Body:एंकर देवघर देश भर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम होते जा रहे देवघर में एक बार फिर सायबर क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।एस. ड्राइव के नाम से जारी अभियान में देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने ऑनलाइन ठगी के11उस्तादों को उनके मुकाम तक पहुंचा दिया है।इतना ही नहीं देवघर की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल 8एटीएम 1फोरव्हीलर 1 मोटरसाइकिल समेत 1 बैंक पासबुक भी बरामद किया है।देवघर के पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी ठग देवघर और गिरिडीह जिले का रहने वाले हैं।जिनमे 2 नवीन मंडल और राज कुमार मंडल हाल ही में मुंबई के स्यान थाना इलाके की इंडियन आइडल फेम अवन्ति पटेल से ठगी मामले में जमानत पर छूट के लौटा है।


Conclusion:बहरहाल,देवघर के पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया पकड़े गए सभी सातिरो मे से 4 को सायबर पुलिस ने जलसार रोड़ स्थित एक लॉज से,तो4ठगों को बिग बाजार से ऑनलाइन खरीददारी करते वक़्त रंगे हाथ औऱ बांकी ठगों को मधुपुर स्थित बिल्ली गांव से गिरफ्तार किया है।

बाइट नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी देवघर।
Last Updated : Sep 7, 2019, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.