देवघर: जिले में पुलिस लगातार साइबर अपराध के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस को शुक्रवार को भी बड़ी सफलता मिली है. जिले के करौं, मार्गोमुंडा, पथरडा, मोहनपुर और जसीडीह कुल पांच थाना इलाके से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन केवायसी के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपनी बातों से झांसे में लेता था और उनसे ओटीपी लेकर पैसे की ठगी करता था. इस मामले की गुप्त सूचना एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली थी. एसपी ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और साइबर डीएसपी नेहा बाला को जिम्मा सौंपा गया था.
इसे भी पढे़ं: देवघर में 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, पासबुक सहित कई सामान बरामद
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें डॉक्टर सवरूप चटर्जी से 25 लाख की ठगी हुई थी, मामले में मोहनपुर से फाल्गुनी मंडल को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में पूरे मामले का उद्भेदन हुआ. फिलहाल गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और इनपुट के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड, 4 पासबुक, 1 चेकबुक, 4 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 मोटरसाइकिल और 2 चार पहिया वाहन भी बरामद किया है.