देवघरः जिला के जसीडीह थाना इलाके के टाभाघाट के पास शराब दुकान के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है. राजेश कुमार मंडल नामक युवक शराब दुकान दर्दमारा से कलेक्शन कर वापस जसीडीह लौट रहा था. इसी दौरान उससे लूट की घटना हुई.
इसे भी पढ़ें-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा युवाओं के प्रेरणास्रोत, सीएम हेमंत ने किया नमन
पीड़ित ने बताया कि पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन युवक टाभाघाट के पास उसे रोककर पिस्तौल की नोंक पर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया. विरोध करने पर बदमाशों की ओर से युवक के साथ मारपीट भी किया. युवक की ओर से हो हल्ला करने पर सभी बदमाश फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जसीडीह पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.