चतरा: जिला में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चतरा में एक के बाद एक हत्या हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा की है, जहां प्रेम प्रसंग के शक में आदम अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह रामगढ़ जिले के पतरातू गांव के निवासी था.
मृतक के भाई असलम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें धनेश्वर महतो किशुन महतो और हुसैनी महतो का नाम शामिल है. असलम ने बताया कि दोनों भाई सिमरिया में सुधीर सिंह के क्रशर में हाईवा चलाने का काम करते थे. क्रशर में गोपेरा गांव की महिला मजदूरी करती थी, उसका पति का क्रशर में आना जाना था, जिसका उसके भाई आदम से दोस्ती हो गई.
इसे भी पढ़ें:- चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के जोनल कमांडर गिरफ्तार
असलम ने बताया कि महिला के घर भी उन लोगों का आना-जाना होने लगा था, दोस्ती होने की वजह से आदम आलू खरीदने उसके घर गया हुआ था, तब महिला का पति घर पर नहीं था, इसी बीच गांव के ही 3 लोगों ने उस महिला के साथ गलत संबंध होने के शक में आदम को घर से बाहर निकाल कर लाठी-डंडे से पीटकर उसे जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसे क्रशर लाया गया और उसी अवस्था में एक कमरे में बंद कर भाग गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.