चतरा: चतरा जिला प्रशासन और परिवहन विभाग चतरा में तेज रफ्तार वाहनों से हादसे में कमी लाने में सफल नहीं हो रहा है. आए दिन सड़क पर दौड़ रहे कोल वाहन लोगों के लिए यमराज बन रहे हैं. चतरा में सड़कों की खस्ता हालत के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं. ताजा मामला सोमवार अहले सुबह का है, जहां कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह पपरोटा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बगोदर और सरिया में हादसा, दो लोगों की मौत
चतरा सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के बांदु गांव निवासी तुलसी यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुंदा थाना पुलिस को सूचना दी. मृत तुलसी यादव के परिजन ननकु ने बताया कि सूचना पर पहुंची कुंदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. दुर्घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां भी हादसे ने अपने को छीना
सड़क हादसे में अपनों को गंवाने की पीड़ा चतरा के लोगों को ही नहीं उठाने पड़ी. रविवार को दुमका में एक महिला स्कूटी से गिर गई. इसमें महिला घायल हो गई. इस हादसे में फुलमनी हेम्ब्रम नाम की महिला घायल हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.