ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में 1 व्यक्ति की मौत, परिजनों ने कोबरा बटालियन पर लगाया पीटकर हत्या करने का आरोप - चतरा में पुलिस की हिरासत में युवक की मौत

चतरा में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद से परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बेचन गंझू के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 3:23 PM IST

चतरा: जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने सीआरपीएफ की कोबरा 203 बटालियन के जवानों पर बेरहमी से पीटकर बेचन गंझू की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, ग्रामीणों ने दोषी जवानों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों के अनुसार बेचन गंझू को सर्च अभियान में शामिल अधिकारी और जवान रास्ता दिखाने के बहाने जंगल में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बेचन को गंभीर हालत में हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने शव के पास मीडिया को जाने से रोक लगा दी है. इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- चतराः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने नक्सली समर्थक को कारतूस समेत किया गिरफ्तार

सर्च अभियान में निकले थे सुरक्षाकर्मी
जानकारी के अनुसार पलामू-लातेहार और लोहरदगा में हुए नक्सल घटना के मद्देनजर चुनाव से पहले कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ी मऊ गांव में कई लैंडमाइंस बिछाई गई है. इसी को लेकर सुरक्षाकर्मी कड़ीमऊ गांव पहुंचे और बेचन सहित तीन ग्रामीणों को पकड़ लिया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लैंडमाइंस से संबंधित समान की भी बरामदगी का दावा किया है. सुरक्षाबलों ने मौके से आईडी, दो खाली सिलेंडर, ड्रिल मशीन, सब्बल और हथोड़ा समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलने के दावा किया है.

क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले लातेहार, पलामू और लोहरदगा में हुए नक्सली हमले की घटना को देखते हुए चतरा जिले में कोबरा (203) बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे. जवान जैसे ही वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव पहुंचे, गांव से कुछ दूरी पर अलग-अलग स्थानों से जवानों ने कैलाश भुईया, बुधन भुईयां और बेचन गंझू को पकड़ लिया. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली.

इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

परिजनों ने पुलिस पर लगाया बेरहमी से पिटाई का आरोप
बेचन के बेटे ने बताया कि घर की तलाशी में जवानों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से मिलने वाला रसोई गैस का सिलेंडर मिला. इसके बाद जवानों ने उसके पिता को रास्ता दिखाने के बहाने जंगल की ओर ले गए और बेरहमी से पिटाई कर दी.

पिटाई करने के बाद पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर वशिष्ठ नगर थाना चली गई, जहां बेचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हंटरगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र में लाया गया. उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हंटरगंज से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

चतरा: जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने सीआरपीएफ की कोबरा 203 बटालियन के जवानों पर बेरहमी से पीटकर बेचन गंझू की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, ग्रामीणों ने दोषी जवानों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों के अनुसार बेचन गंझू को सर्च अभियान में शामिल अधिकारी और जवान रास्ता दिखाने के बहाने जंगल में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बेचन को गंभीर हालत में हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने शव के पास मीडिया को जाने से रोक लगा दी है. इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- चतराः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने नक्सली समर्थक को कारतूस समेत किया गिरफ्तार

सर्च अभियान में निकले थे सुरक्षाकर्मी
जानकारी के अनुसार पलामू-लातेहार और लोहरदगा में हुए नक्सल घटना के मद्देनजर चुनाव से पहले कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ी मऊ गांव में कई लैंडमाइंस बिछाई गई है. इसी को लेकर सुरक्षाकर्मी कड़ीमऊ गांव पहुंचे और बेचन सहित तीन ग्रामीणों को पकड़ लिया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लैंडमाइंस से संबंधित समान की भी बरामदगी का दावा किया है. सुरक्षाबलों ने मौके से आईडी, दो खाली सिलेंडर, ड्रिल मशीन, सब्बल और हथोड़ा समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलने के दावा किया है.

क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले लातेहार, पलामू और लोहरदगा में हुए नक्सली हमले की घटना को देखते हुए चतरा जिले में कोबरा (203) बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे. जवान जैसे ही वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव पहुंचे, गांव से कुछ दूरी पर अलग-अलग स्थानों से जवानों ने कैलाश भुईया, बुधन भुईयां और बेचन गंझू को पकड़ लिया. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली.

इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

परिजनों ने पुलिस पर लगाया बेरहमी से पिटाई का आरोप
बेचन के बेटे ने बताया कि घर की तलाशी में जवानों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से मिलने वाला रसोई गैस का सिलेंडर मिला. इसके बाद जवानों ने उसके पिता को रास्ता दिखाने के बहाने जंगल की ओर ले गए और बेरहमी से पिटाई कर दी.

पिटाई करने के बाद पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर वशिष्ठ नगर थाना चली गई, जहां बेचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हंटरगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र में लाया गया. उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हंटरगंज से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Intro:पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत, कोबरा बटालियन के जवानों पर लगा बेरहमी से नक्सली बताकर पीटकर हत्या करने का आरोप

चतरा : चतरा में पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों ने सीआरपीएफ की कोबरा 203 बटालियन के जवानों पर बेरहमी से पीटकर बेचन गंझू नामक सख्स की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार बेचन को अभियान में शामिल अधिकारी और जवान रास्ता दिखाने के बहाने जंगल में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बेचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जवानों ने उपचार के लिए हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दोशी कोबरा बटालियन के जवानों और अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। मामला चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव की है। पुलिस हिरासत में आने के कुछ देर के बाद ही बेचन गंझू की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में डंडा अधिकारियों की मौजूदगी में कराया जा रहा है। लेकिन मजे की बात तो यह है कि मृतक के शव के पास में तो मीडिया को जाने की इजाजत दी जा रही है और ना ही किसी सिविलियन को। चतरा एसडीपीओ वरुण रजक और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम समेत अधिकारियों की फौज मौके पर मौजूद है। इस पूरे मामले में अभी चतरा पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस पदाधिकारी अनभिज्ञता जताते हुए अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। मृतक बेचन के पुत्र सत्येंद्र गंझू ने पुलिस के जवानों पर उनके पिता को बेरहमी से पीटकर मारने का आरोप लगाया है।

बाईट : जितेंद्र गंझू, मृतक का पुत्र।
बाईट : सरयू गंझू, मुखिया, जोलडीहा जोरी।
पी2सी, सदर अस्पताल से।


Body:जानकारी के अनुसार पलामू लातेहार और लोहरदगा में हुए नक्सल घटना के मद्देनजर चुनाव से पूर्व कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। उन्हें सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ी मऊ गांव में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आधा दर्जन से अधिक लैंडमाइंस बिछाई गई है। इसी सूचना पर छापेमारी टीम पहुंची और बेचन सहित तीन ग्रामीणों को पकड़ लिया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके से लैंडमाइंस से संबंधित समान की भी बरामदगी का दावा किया है। सुरक्षाबलों को मौके से आईडी, दो खाली सिलेंडर, ड्रिल मशीन, सब्बल व हथोड़ा समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलने के दावे पुलिस ने की हैं।

शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी पुलिस

पुलिस हिरासत में मरे बेचन के शव का पोस्टमार्टम कराने में चतरा पुलिस जुटी हुई है। टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक, हंटरगंज के पुलिस निरीक्षक विनय प्रसाद मंडल और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटे हैं। एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए पोस्टमार्टम के दौरान दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है।




Conclusion:ऐसे घटी पूरी घटना

दो दिन पूर्व लातेहार, पलामू और लोहरदगा में हुए नक्सली हमले की घटना को देखते हुए चतरा जिले में कोबरा 203 बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे। जवान जैसे ही वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ी मऊ गांव पहुंचे, गांव से कुछ दूरी पर अलग-अलग स्थानों से जवानों ने कैलाश भुईया, बुधन भुईयां व बेचन को जवानों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसके घर की तलाशी ली। बेचन के पुत्र ने बताया कि घर की तलाशी में जवानों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से मिलने वाला रसोई गैस का सिलेंडर मिला। इसके बाद जवानों ने उसके पिता को रास्ता दिखाने के बहाने जंगल की ओर ले गए और बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद बेचन समेत दो अन्य हिरासत में लिए गए संदिग्धों को लेकर जवान वशिष्ठ नगर थाना चले गए। जहां बेचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हंटरगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हंटरगंज से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बेचन की मौत हो गई। घटना के बाद जहां पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, वही बेचन की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने कोबरा बटालियन के जवानों पर बेचन को नक्सली बताकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने और निर्मम हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.