चतराः जिले के प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा पंचायत अंतर्गत आदौरिया गांव के निवासी 55 वर्षीय सोनवती देवी को एक सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- दुमकाः CM हेमंत सोरेन ने DMCH के तीन ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी
अंधविश्वास के चक्कर में महिला की मौत
ग्रामीण गणेश यादव ने बताया कि उमस और गर्मी से बेचैन सोनवंती देवी घर के आंगन में जमीन पर सोई हुई थी. इसी बीच किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया. सांप काटने से महिला को अस्पताल में इलाज कराने के बजाए अंधविश्वास में डूबकर गांव के ही चबूतरे पर सुलाकर झाड़-फूंक करवाने में लगे, जहां झाड़-फूंक के चक्कर में देर हो जाने से महिला की मौत हो गई.