चतरा: झारखंड और बिहार की सीमा से सटे प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगल के पास से पुलिस ने 27 पुड़िया में 5.6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात है कि पुलिस ने इनके पास से दो वॉकी टॉकी भी जब्त किया है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक भी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इन तस्करों के पास से यूनियन बैंक,एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- रांची में ड्रग्स कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने बढ़ाई पुलिस की मुसीबत, तस्करी का हाईटेक तरीका बनी आफत
चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग के स्कॉर्पियो के साथ दो अफीम तस्कर प्रतापपुर से कुंदा की ओर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गांगपुर जंगल के पास स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की टीम को देखकर दोनों अफीम तस्कर भागने लगे. हालांकि पुलिस दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
ये है आरोपी का नाम
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 27 पुड़िया में 5.6 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. आरोपियों से काले रंग की स्कॉर्पियो, 14702 रुपये, दो वॉकी टॉकी, 3 मोबाइल, अफीम और डोडा खरीद बिक्री की रसीद भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के अमन कुमार गुप्ता और रांची जिले के मांडर थाने के हेसनी गांव के गौरव कुमार बताए गए हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए तस्कर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते पहली बार पकड़े गए हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी पहलुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.