चतराः जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद भी लोग बचाव के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. लोग दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरों को नजर अंदाज कर रहे हैं. जिससे न सिर्फ जिले पर संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है. वहीं लोग कोरोना को भी खुलेआम आमंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोर्ट का पांच दिवसीय ऑनलाइन विशेष मध्यस्थता अभियान, दूसरे दिन कुल 02 मामलों में मिली सफलता
दरअसल, लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जी उड़ाकर सरकारी निर्देशों और कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. सिमरिया प्रखंड में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि के बाद विभिन्न इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजार में इस कदर लोगों की भीड़ जुटी मानों देश से संक्रमण का खतरा पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. वहीं न किसी के चेहरे पर मास्क और न ही सामाजिक दूरी नजर आया, हालांकि सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस भी सबकुछ जानकर अनजान बनी बैठी है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का अधिकारी दावे जरूर कर रहे हैं.