चतरा: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुए हिंसक झड़प के विरोध में ग्रामीणों ने इटखोरी थाना का घेराव कर दिया. थाना क्षेत्र के कनौदी गांव की महिलाएं और ग्रामीण थाना के सामने चतरा-चौपारण मुख्यपथ को जाम कर थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की मांग करते नजर आए.
थाना प्रभारी को हटाने की मांग
थाना प्रभारी पर कार्य में लापरवाही बरतने का ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ वरुण रजक आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में हुआ 7 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
गुस्से में ग्रामीण
बता दें कि मारपीट की घटना में एक ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्से में हैं ग्रामीण. वहीं एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.