ETV Bharat / state

चतरा में विधायक सीता सोरेन का विरोधः परियोजना से जुड़े रैयतों ने की नारेबाजी - सीता सोरेन वापस जाओ का नारा

जामा विधायक सीता सोरेन का विरोध लोगों ने किया है. चतरा में विधायक सीता सोरेन का विरोध ग्रामीणों ने किया और सीता सोरेन वापस जाओ का नारा लगाता. सोमवार को टंडवा दौरे के दौरान उन्हें परियोजना के जुड़े रैयतों के विरोध का सामना करना पड़ा.

villagers-protest-against-mla-sita-soren-in-chatra
विधायक सीता सोरेन
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 11:01 PM IST

चतरा: जामा विधायक सह दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्ष सीता सोरेन एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को टंडवा पहुंचीं. जहां टंडवा में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में वन भूमि का अतिक्रमण कर बनाए गए ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निरीक्षण करने के दौरान परियोजना से जुड़े रैयतों ने विधायक सीता सोरेन का विरोध किया. इस दौरान रैयतों ने सीता सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने रैयतों के नाम पर दलाली बंद करो, सीता सोरेन वापस जाओ का नारा लगाकर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों में विधायक को लेकर काफी रोष देखा गया.

इसे भी पढ़ें- एसीसी सीमेंट में हुए छंटनी के विरोध में धनबाद पहुंची विधायक सीता सोरेन, प्रबंधन से वार्ता रही विफल

चतरा में विधायक सीता सोरेन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां रैयतों ने सीता सोरेन वापस जाओ का नारा लगाकर जामा विधायक सीता सोरेन का जमकर विरोध जताया. विधायक के काफिले के सामने लोगों ने खड़े होकर नारेबाजी की. अपने टंडवा दौरे को लेकर विधायक को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां बता दें कि आम्रपाली कोल परियोजना से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोल ट्रांसपोटिंग के लिए सड़क बनाया गया है. इस सड़क निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर वन भूमि का अतिक्रमण किया गया है. जिससे काफी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. इस मामले को लेकर जामा विधायक सीता सोरेन ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में मामला उठाया था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा उस सड़क से कोल ट्रांसपोटिंग का कार्य बंद होने की बात कही थी. जिसके बाद आज सीता सोरेन खुद सड़का निरीक्षण करने के लिए टंडवा आई थीं.

चतरा: जामा विधायक सह दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्ष सीता सोरेन एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को टंडवा पहुंचीं. जहां टंडवा में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में वन भूमि का अतिक्रमण कर बनाए गए ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निरीक्षण करने के दौरान परियोजना से जुड़े रैयतों ने विधायक सीता सोरेन का विरोध किया. इस दौरान रैयतों ने सीता सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने रैयतों के नाम पर दलाली बंद करो, सीता सोरेन वापस जाओ का नारा लगाकर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों में विधायक को लेकर काफी रोष देखा गया.

इसे भी पढ़ें- एसीसी सीमेंट में हुए छंटनी के विरोध में धनबाद पहुंची विधायक सीता सोरेन, प्रबंधन से वार्ता रही विफल

चतरा में विधायक सीता सोरेन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां रैयतों ने सीता सोरेन वापस जाओ का नारा लगाकर जामा विधायक सीता सोरेन का जमकर विरोध जताया. विधायक के काफिले के सामने लोगों ने खड़े होकर नारेबाजी की. अपने टंडवा दौरे को लेकर विधायक को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां बता दें कि आम्रपाली कोल परियोजना से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोल ट्रांसपोटिंग के लिए सड़क बनाया गया है. इस सड़क निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर वन भूमि का अतिक्रमण किया गया है. जिससे काफी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. इस मामले को लेकर जामा विधायक सीता सोरेन ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में मामला उठाया था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा उस सड़क से कोल ट्रांसपोटिंग का कार्य बंद होने की बात कही थी. जिसके बाद आज सीता सोरेन खुद सड़का निरीक्षण करने के लिए टंडवा आई थीं.

Last Updated : Jan 31, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.