चतरा: जिले के किशुनपुर में जिला प्रशासन द्वारा मंडल कारा के नए भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि को लेकर विरोध अब तेज हो गया है. स्थानीय भू-रैयत और ग्रामीण मंडल कारा निर्माण के विरोध में आंदोलन के मूड में आ गए हैं. भू-रैयतों और ग्रामीणों ने तीन दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का घेराव किया. मंत्री के पास ग्रामीणों ने जेल निर्माण के लिए चयनित भूमि को तत्काल प्रभाव से निरस्त कराते हुए किसी और जगह पर भूमि चयन कराने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं: जेल में आदिवासी युवक की मौत से भड़के लोग, थाने पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीणों ने कहा कि किशुनपुर मौजा में जिला प्रशासन द्वारा चयनित की गई भूमि में ज्यादातर जमीन रैयती है. ऐसे में भवन निर्माण से पहले ना सिर्फ सरकार को जमीन मालिकों को भारी-भरकम मुआवजा देना पड़ेगा. वहीं जमीन अधिग्रहित होने के बाद दूर-दराज इलाकों से अपने बच्चों को पढ़ाने के नियत से शहर में बसने वाले लोगों को पलायम करना पड़ेगा.
सत्यानंंद भोक्ता ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जेल निर्माण के लिए कहीं और की भूमि चयनित कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किशुनपुर में नए जेल के भवन का निर्माण नहीं होने देंगे, क्योंकि यहां अगर जेल बनेगा तो स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. जिस पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चतरा में मॉडल जेल बनेगा, लेकिन किशुनपुर में नहीं बनेगा. जेल निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को जल्द ही कहीं और भूमि चयन करने का निर्देश जारी कर दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी परिस्थिति में पलायन नहीं करने दिया जाएगा.