चतरा: सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण कर रही है. जिसका विरोध शुरू हो गया है. टंडवा प्रखंड अंतर्गत सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई को लेकर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को सराढू पंचायत के ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. उनका कहना है कि निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रांची रेल मंडल में पांच पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में किया जाएगा तब्दील, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
निर्माण स्थल पर काम बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन और निर्माण ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी पर बिचौलियों की मिलीभगत से गैरमजरूआ भूमि, जंगल-झाड़ और नदी-नाला पर अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीण का कहना है कि सरकारी निर्देशों की अनदेखी कर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य से न सिर्फ इलाके में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी बल्कि स्कूली बच्चे भी इसके शिकार होंगे.
इतना ही नहीं पर्यावरण और नदी-नालों के साथ-साथ जंगल झाड़ के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह भूमि मापी में गैरमजरूआ, वनभूमि, नदी-नाला और सार्वजनिक भूमि के रूप में चिन्हित हो चुकी है. बावजूद पैरवी और पैसे के बल पर कंपनी लगातार निर्माण कार्य करा रही है. ऐसे में कृषि भूमि भी बंजर हो जाएगी. ग्रामीणों ने कहा है कि किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण नहीं करने देंगे, जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन भी करेंगे.