ETV Bharat / state

चतरा: 18 साल बाद भी नहीं बना शहीद का स्मारक, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 9:17 AM IST

देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले जवानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन कुछ तस्वीरें कुछ ओर ही होती हैं. बता दें कि 18 साल पहले देश के लिए कश्मीर में शहीद होने वाले चतरा के राजेश साहू का स्मारक अभी तक नहीं बन सका है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कहा कि अधूरे स्मारक का निर्माण जल्द किया जाए नहीं तो वह आंदोलन करेंगे.

Villagers demanding to construct incomplete Martyr's memorial in chatra
आंदोलन करते हुए ग्रामीण

चतरा: जिले के सिमरिया प्रखंड के राजेश साहू 2002 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. शहीद राजेश साहू का स्मारक पिछले 18 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. यह स्मारक डाड़ी चौक पर बनाया जाना था. जिसकी राशि तत्कालीन विधायक उपेंद्र नाथ दास ने आवंटित की थी. लेकिन राशि की बंदरबांट बिचौलियों ने कर ली और स्मारक अधूरा रह गया. राजेश की शहादत की कहानी सिमरिया वासियों को आज भी याद है पर जब भी ग्रामीण शहीद स्मारक का आधे अधूरे को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि जब देश में शहीदों को ही कोई कीमत नहीं तो आम जनता की बात करना बेकार है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- नियुक्ति की मांग को लेकर JTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला कैंडल मार्च

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द अधूरे स्मारक का निर्माण नहीं किया जाएगा तो बाध्य होकर वह आंदोलन के लिए विवश होंगे. वहीं आजसू नेता मनोज चंद्रा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अधूरे स्मारक को बनाने की मांग करेंगे.

चतरा: जिले के सिमरिया प्रखंड के राजेश साहू 2002 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. शहीद राजेश साहू का स्मारक पिछले 18 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. यह स्मारक डाड़ी चौक पर बनाया जाना था. जिसकी राशि तत्कालीन विधायक उपेंद्र नाथ दास ने आवंटित की थी. लेकिन राशि की बंदरबांट बिचौलियों ने कर ली और स्मारक अधूरा रह गया. राजेश की शहादत की कहानी सिमरिया वासियों को आज भी याद है पर जब भी ग्रामीण शहीद स्मारक का आधे अधूरे को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि जब देश में शहीदों को ही कोई कीमत नहीं तो आम जनता की बात करना बेकार है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- नियुक्ति की मांग को लेकर JTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला कैंडल मार्च

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द अधूरे स्मारक का निर्माण नहीं किया जाएगा तो बाध्य होकर वह आंदोलन के लिए विवश होंगे. वहीं आजसू नेता मनोज चंद्रा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अधूरे स्मारक को बनाने की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.