चतरा: चतरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनरेगा ठेकेदार सरकारी कर्मचारी को घूस दे रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स घूस ले रहा है वह प्रतापपुर प्रखंड के प्रतापपुर और बभने पंचायत का पंचायत सेवक राकेश यादव है. आरोप है कि मनरेगा योजना में डिमांड के बदले ठेकेदार से उसने पैसा मांगा था. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'मेरी सहेली' के साथ, नन्हें फरिश्तों को भी पहुंचाया जा रहा घर
किसी शख्स ने वीडियो बनाकर किया वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पैसा गिन रहा है और थोड़ी देर बाद किसी अधिकारी को वह पैसा दे देता है. अधिकारी पैसा लेकर अपनी जेब में रख लेते हैं. यह भी साफ सुना जा सकता है कि अधिकारी यह कर रहा है इतने पैसे में काम नहीं चलता. डिमांड लगाना है तो पूरा पैसा देना ही होगा. जिस दौरान घूस ली जा रही थी उस वक्त कोई दूसरा शख्स भी वहां मौजूद था. उसने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
वीडियो बनाने के दौरान पंचायत सेवक की नजर उस पर पड़ी और उसने संबंधित शख्स को मोबाइल दूसरी जगह रखने की बात भी कही. घूस का वीडियो बनाने के बाद शख्स अपनी जेब में मोबाइल रख लेता है. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.