ETV Bharat / state

चतरा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया कोयला खदान का निरीक्षण, देश में बिजली संकट को लेकर कही बड़ी बात

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चतरा के सीसीएल पिपरवार कोयला खदान (CCL Piparwar Coal Mine) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों को कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला पावर प्लांट में जा सके. देश में कोयला संकट पर मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की बरसात के दिन में कोयला डिस्पैच कम हुआ. लेकिन अब हालात सामान्य हैं.

etv bHARAT
प्रह्लाद जोशी ने किया कोयला खदान का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:28 PM IST

चतरा: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चतरा के सीसीएल पिपरवार कोयला खदान (CCL Piparwar Coal Mine) का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और सीसीएल के सीएमडी के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं: बिजली संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री, पैनिक होने की जरूरत नहीं, किसी भी प्लांट में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम

कोयला मंत्री ने सबसे पहले सीसीएल पिपरवार के अशोक खदान का व्यू पॉइंट से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों को कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला पावर प्लांट में जा सके. देश में कोयला के संकट पर मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की बरसात के दिन में कोयला डिस्पैच कम हुआ. लेकिन अब हालात सामान्य हैं.

मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया कोयला खदान का निरीक्षण

किसी भी पावर प्लांट में कोयले के सप्लाई प्रभावित नहीं: प्रह्लाद जोशी

कोयला संकट पर कोयला मंत्री ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी थर्मल पावर स्टेशन में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी. झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इसके लिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि करीब 22 प्रतिशत कोयले का आयात बंद होने और ज्यादा बारिश के कारण देश में उत्पादन प्रभावित हुआ है. लेकिन बुधवार से ही दो मिलियन टन कोयले का उत्पादन होने लगा है. कोयला मंत्री ने कहा कि 'मुझे बयानबाजी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. थर्मल पावर के लिए जो चाहिए उसके लिए हम सब मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं. मैं भरोसा दिलाना चाहूंगा कि किसी भी पावर प्लांट में कोयले के सप्लाई प्रभावित नहीं होगी. इसके लिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है'.

इसे भी पढे़ं: कच्चे पाम, सोयाबीन व सूरजमुखी तेल से मूल सीमा शुल्क समाप्त, त्योहारी सीजन में कम होंगी कीमतें

नहीं होने दिया जाएगा कोयला संकट: आरके सिंह

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि होने से आयात प्रभावित हुआ है. जिसका सीधा असर बिजली उत्पादन पर पड़ा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों सवाल उठाया था कि चंद दिनों में बिजली संयंत्रों का कोल स्टॉक खत्म हो जाएगा. इसकी वजह से ब्लैक आउट की नौबत आ सकती है. इसी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और भरोसा दिलाया कि किसी तरह का संकट पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

चतरा: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चतरा के सीसीएल पिपरवार कोयला खदान (CCL Piparwar Coal Mine) का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और सीसीएल के सीएमडी के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं: बिजली संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री, पैनिक होने की जरूरत नहीं, किसी भी प्लांट में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम

कोयला मंत्री ने सबसे पहले सीसीएल पिपरवार के अशोक खदान का व्यू पॉइंट से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों को कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला पावर प्लांट में जा सके. देश में कोयला के संकट पर मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की बरसात के दिन में कोयला डिस्पैच कम हुआ. लेकिन अब हालात सामान्य हैं.

मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया कोयला खदान का निरीक्षण

किसी भी पावर प्लांट में कोयले के सप्लाई प्रभावित नहीं: प्रह्लाद जोशी

कोयला संकट पर कोयला मंत्री ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी थर्मल पावर स्टेशन में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी. झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इसके लिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि करीब 22 प्रतिशत कोयले का आयात बंद होने और ज्यादा बारिश के कारण देश में उत्पादन प्रभावित हुआ है. लेकिन बुधवार से ही दो मिलियन टन कोयले का उत्पादन होने लगा है. कोयला मंत्री ने कहा कि 'मुझे बयानबाजी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. थर्मल पावर के लिए जो चाहिए उसके लिए हम सब मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं. मैं भरोसा दिलाना चाहूंगा कि किसी भी पावर प्लांट में कोयले के सप्लाई प्रभावित नहीं होगी. इसके लिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है'.

इसे भी पढे़ं: कच्चे पाम, सोयाबीन व सूरजमुखी तेल से मूल सीमा शुल्क समाप्त, त्योहारी सीजन में कम होंगी कीमतें

नहीं होने दिया जाएगा कोयला संकट: आरके सिंह

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि होने से आयात प्रभावित हुआ है. जिसका सीधा असर बिजली उत्पादन पर पड़ा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों सवाल उठाया था कि चंद दिनों में बिजली संयंत्रों का कोल स्टॉक खत्म हो जाएगा. इसकी वजह से ब्लैक आउट की नौबत आ सकती है. इसी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और भरोसा दिलाया कि किसी तरह का संकट पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.