ETV Bharat / state

चतरा: केन बम और हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, कई समान बरामद

चतरा जिले की पुलिस ने केन बम और हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए कार्रवाई की गई. तस्करों के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद किये हैं.

two smugglers of interstate gang arrested in chatra
अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 5:01 PM IST

चतरा: जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस और एसडीपीओ की स्पेशल टीम ने बिहार में सप्लाई के लिए भेजे जा रहे एक्सप्लोसिव की बड़ी खेप के साथ गिरोह के दो तस्करों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से सप्लाई के लिए ले जा रहे हाई एक्सप्लोसिव दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन, विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने चलाया अभियानहंटरगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज और शेरघाटी इलाके में अपराधियों को आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर एक्सप्लोसिव और हथियार तस्करों के माध्यम से भेजी जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ की स्पेशल टीम और हंटरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर हंटरगंज-शेरघाटी मुख्यपथ पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित सोनबरसा जंगल में वाहन जांच अभियान के दौरान दोनों तस्करों को सुरक्षाबलों ने एक्सप्लोसिव की खेप के साथ पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक, 16 लोगों की होगी नियुक्ति

अपराधी लंबे समय से क्राइम में संलिप्त
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक लंबे समय से क्राइम की दुनिया में सक्रिय रहा है. क्षेत्र में लूटपाट और बाइक चोरी समेत अन्य घटनाओं में उसके लंबे समय से संलिप्तता रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के गया जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

चतरा: जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस और एसडीपीओ की स्पेशल टीम ने बिहार में सप्लाई के लिए भेजे जा रहे एक्सप्लोसिव की बड़ी खेप के साथ गिरोह के दो तस्करों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से सप्लाई के लिए ले जा रहे हाई एक्सप्लोसिव दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन, विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने चलाया अभियानहंटरगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज और शेरघाटी इलाके में अपराधियों को आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर एक्सप्लोसिव और हथियार तस्करों के माध्यम से भेजी जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ की स्पेशल टीम और हंटरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर हंटरगंज-शेरघाटी मुख्यपथ पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित सोनबरसा जंगल में वाहन जांच अभियान के दौरान दोनों तस्करों को सुरक्षाबलों ने एक्सप्लोसिव की खेप के साथ पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक, 16 लोगों की होगी नियुक्ति

अपराधी लंबे समय से क्राइम में संलिप्त
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक लंबे समय से क्राइम की दुनिया में सक्रिय रहा है. क्षेत्र में लूटपाट और बाइक चोरी समेत अन्य घटनाओं में उसके लंबे समय से संलिप्तता रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के गया जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.