ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में बदली, डोली से पहले उठी पिता की अर्थी

चतरा में इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग के थानेली तेतर के पास ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता समेत 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. सभी विवाह समारोह में शामिल होने चतरा से इटखोरी जा रहे थे.

A Collision In Pickup Van and Auto In Itkhori Chatra
अस्पताल में स्वजन
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:51 PM IST

चतरा: जिला के पुरानी कचहरी क्षेत्र निवासी एक परिवार में बेटी की शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई. इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग के पास ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता समेत 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गए. सभी विवाह समारोह में शामिल होने घर से मंदिर जा रहे थे.

A Collision In Pickup Van and Auto In Itkhori Chatra
रोती-बिलखती दुल्हन की मां

इसे भी पढ़ें- पलामूः खड़े ट्रक से बाइक भिड़ी, युवक की मौत

कैसे हुई दुर्घटना

जहां बेटी की शादी की शहनाई बजने की तैयारी हो रही थी, वहां गम के आंसू बह रहे हैं. यहां बेटी को डोली में विदा करने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई. इस ह्दयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. चतरा के पुरानी कचहरी निवासी जोधी राम मंगलवार को अपने सगे-संबंधियों के साथ ऑटो में सवार होकर बेटी की शादी करने के लिए भद्रकाली मंदिर जा रहे थे. इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित इटखोरी थाना क्षेत्र के थानेली तेतर के पास एक पिक‌अप वाहन ने चकमा दे दिया, जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी. इस हादसे में लड़की के पिता जोधी राम और राजपुर थाना क्षेत्र के पंडाखाभ निवासी नानी कुंती देवी की मौत मौके पर हो गई.

A Collision In Pickup Van and Auto In Itkhori Chatra
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो

शादी के माहौल में छाई मायूसी

इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया. जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना से दुल्हन और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. देखते ही देखते माहौल गमगीन हो गया, वैवाहिक माहौल में मायूसी छा गई. शादी के गीतों की जगह रोने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी.

चतरा: जिला के पुरानी कचहरी क्षेत्र निवासी एक परिवार में बेटी की शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई. इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग के पास ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता समेत 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गए. सभी विवाह समारोह में शामिल होने घर से मंदिर जा रहे थे.

A Collision In Pickup Van and Auto In Itkhori Chatra
रोती-बिलखती दुल्हन की मां

इसे भी पढ़ें- पलामूः खड़े ट्रक से बाइक भिड़ी, युवक की मौत

कैसे हुई दुर्घटना

जहां बेटी की शादी की शहनाई बजने की तैयारी हो रही थी, वहां गम के आंसू बह रहे हैं. यहां बेटी को डोली में विदा करने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई. इस ह्दयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. चतरा के पुरानी कचहरी निवासी जोधी राम मंगलवार को अपने सगे-संबंधियों के साथ ऑटो में सवार होकर बेटी की शादी करने के लिए भद्रकाली मंदिर जा रहे थे. इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित इटखोरी थाना क्षेत्र के थानेली तेतर के पास एक पिक‌अप वाहन ने चकमा दे दिया, जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी. इस हादसे में लड़की के पिता जोधी राम और राजपुर थाना क्षेत्र के पंडाखाभ निवासी नानी कुंती देवी की मौत मौके पर हो गई.

A Collision In Pickup Van and Auto In Itkhori Chatra
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो

शादी के माहौल में छाई मायूसी

इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया. जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना से दुल्हन और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. देखते ही देखते माहौल गमगीन हो गया, वैवाहिक माहौल में मायूसी छा गई. शादी के गीतों की जगह रोने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.