ETV Bharat / state

Crime News Chatra: चतरा में बाइक चोर गिरोह से दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की एक बाइक जब्त - सहायक अवर निरीक्षक बिरजू उरांव

चतरा में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी जब्त की है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-May-2023/jh-cha-02-chor-girftar-jh10029_29052023162134_2905f_1685357494_650.jpg
Bike Thief Gang Arrested In Chatra
author img

By

Published : May 30, 2023, 4:13 PM IST

चतरा: जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने छापेमारी कर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में शंभू भारती और विजेंद्र भारती शामिल हैं. चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सीलदाहा बाजार से हुई है.

ये भी पढ़ें-चतरा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी के दो आरोपी सीलदाहा बाजार से गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों चोर थाना क्षेत्र के ही तुंबीया गांव के रहने वाले हैं. पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सीलदाहा बाजार में घूम रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान ही दोनों चोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है.

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बताए नामः गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त एक एंड्राइड मोबाइल और चोरी की बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस गिरोह में शामिल अन्य चोरी के आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. जिसके आधार पर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. अभियान में प्रभारी थाना प्रभारी के अलावे सहायक अवर निरीक्षक बिरजू उरांव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

चतरा: जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने छापेमारी कर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में शंभू भारती और विजेंद्र भारती शामिल हैं. चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सीलदाहा बाजार से हुई है.

ये भी पढ़ें-चतरा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी के दो आरोपी सीलदाहा बाजार से गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों चोर थाना क्षेत्र के ही तुंबीया गांव के रहने वाले हैं. पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सीलदाहा बाजार में घूम रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान ही दोनों चोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है.

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बताए नामः गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त एक एंड्राइड मोबाइल और चोरी की बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस गिरोह में शामिल अन्य चोरी के आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. जिसके आधार पर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. अभियान में प्रभारी थाना प्रभारी के अलावे सहायक अवर निरीक्षक बिरजू उरांव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.