चतरा: जिले के वशिष्टनगर जोरी थानाक्षेत्र के लीचरी गांव में हुए दर्दनाक हादसे में दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों की मौत निर्माणाधीन कुएं में काम करने के दौरान मिट्टी धंसने से हुई. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से निकालकर गंभीर अवस्था में हंटरगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया है. घायक मजदूर को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार गांव के विलेश यादव के खेत मे कुएं का निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें गांव के ही गनौरी भुइयां, शरीफ भुइयां और संतोष भुइयां समेत अन्य दिहाड़ी मजदूर काम कर रहे थे. काम करने के दौरान ही कुएं के ऊपरी हिस्से का मिट्टी धंस गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
ये भी पढ़ें- JSCA स्टेडियम में किया जा रहा बदलाव, जानें क्या है खास
इसी दौरान थाना प्रभारी राजीव रंजन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य मे जुट गए. काफी देर तक मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने में सफलता नहीं मिली तो जेसीबी बुलाई गई. उसके बाद एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला गया लेकिन दो मजदूरों गनौरी और शरीफ की मौत दम घुटने से हो चुकी थी. वहीं, बसंत भी गंभीर रूप से जख्मी था. जिसके बाद पुलिस ने बसंत को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.