दोनों जवानों में हुई थी तू-तू, मैं-मैं
बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई थी. जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व से ही मानसिक तनाव झेल रहे एक जवान ने अपने सरकारी राइफल से दूसरे जवान को गोली मार दी. इतना ही नहीं दूसरे जवान को गोली मारने के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी शूट कर लिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ऋषव झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन कुमार बासन और सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.