चतराः जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के इटखोरी जीहू मार्ग पर दनदाहा घाटी में चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के दौरान एक युवक सड़क किनारे और दूसरा युवक सड़क किनारे बने मनरेगा के डोभे में जा गिरा. इसकी सूचना राहगीरों ने मयूरहंड पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-जैप जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क किनारे पड़े युवक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी भेजा गया जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
वहीं, दो घंटे बाद पुलिस की नजर सड़क किनारे बने डोभा के पानी में अचेत अवस्था में तैरते घायल युवक शनि कुमार सिंह पर पड़ी, जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए हजारीबाग भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. वहीं, दूसरे युवक अशोक कुमार की भी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गई.
मयूरहंड पुलिस ने मृतक शनि और अशोक की पहचान थाना क्षेत्र के कदगावां कला पंचायत के कुम्हारी गांव के शैलेश कुमार सिंह के बेटे और अकलु ठाकुर के बेटे के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत शनि कुमार आर्मी में दौड़ और शारीरिक दक्षता निकाल चुका था. दोनों युवक अपने निजी कार्य से हजारीबाग जा रहे थे. दोनों युवकों के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है.