बोकारो: जिले में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बोकारो के सतनपुर पहाड़ी के एक पेड़ से युवक और युवती का शव लटकता मिला है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के बीजेपी सांसदों और विधायकों से जेपी नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना राहत कार्य की समीक्षा
पुलिस का कहना है कि युवक के जेब से बोकारो का एक टिकट मिला है. पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि यह आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.