चतरा: पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. सीआरपीएफ 190 बटालियन और चतरा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर शेखर गंझू को गिरफ्तार किया है. शेखर की गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के जजवरिया गांव से हुई है.
पुलिस अधीक्षक अखिलेश वारियर ने बताया कि सब जोनल कमांडर शेखर चतरा के सिमरिया, लावालौंग और कुंदा के अलावा लातेहार जिला के बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में सक्रिय था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह और एएसपी अभियान निगम प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व छापेमारी की गई है, जिसमें यह सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध जिले के सिमरिया और पत्थलगड्डा थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसे भी पढ़ें:- चतरा: दो उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी के 3 लाख 74 हजार रूपया भी बरामद
पुलिस कप्तान ने बताया कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर शेखर गंझू उर्फ राम कुमार गंझू अपने दस्ते के साथ लावालौंग थाना क्षेत्र के जजवरिया इलाके में नक्सल वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे, तभी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी टीम ने जजवरिया गांव के एक अर्ध निर्मित मकान से शेखर गंझू को अहले सुबह गिरफ्तार किया गया.
एएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नक्सली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित इनाम की राशि भी पदाधिकारियों और जवानों को दी गई.