चतरा: जिले के हंटरगंज में एक अज्ञात ट्रक ने पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता और बीजेपी नेता विलेश कुमार सिंह को रौंदते हुए भाग निकला. इससे विलेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दारोगा की स्थिति नाजुक है.
घटना स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप एनएच-99 पर की है. मृतक विलेश सिंह गोदोवार गांव का रहने वाला था, वह एक तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए हंटरगंज गया था. भोजन करने के बाद गांव वापस लौट रहा था.
ये भी देखें- जमशेदपुर के चिन्मया जाने जाते हैं 'रेडियो मैन' के नाम से, देखें रेडियो मैन बनने की पूरी कहानी
वहीं, पुलिस अवर निरीक्षक विजय गुप्ता स्थानीय थाना में पदस्थापित हैं, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप अपने निजी आवास में रहते हैं. ड्यूटी से वापस लौटने के बाद वह एक होटल से भोजन लेकर आ रहे थे. इसी बीच यह घटना हुई.
घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डाॅक्टरों ने विलेश को मृत घोषित कर दिया और दारोगा को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. इधर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता की मौत पुलिस निरीक्षक की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.