चतरा: जिले में शनिवार को चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. TPC के सलगी चटनियां बाबा इलाके से एरिया कमांडर बिनोद गंझू को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
TPC के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
चतरा पुलिस ने जिले में सक्रिय TPC उग्रवादियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलगी चटनियां बाबा इलाके से एरिया कमांडर बिनोद गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली के पास से किया गया बरामद
साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से 315 बोर का रायफल, एक जिंदा कारतूस समेत मोबाइल फोन बरामद किया है. सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
इसे भी पढे़ं-चतरा विधायक के गांव के विकास का सच, ईटीवी भारत की पड़ताल
सयुक्त टीम बनाकर चलाया गया अभियान
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ. इसी दौरान चटनियां बाबा के समीप से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के बयान के आधार पर अन्य नक्सलियों के गिरफ्तारी को ले अभियान चलाया जा रहा है.