ETV Bharat / state

Maoists In Chatra: चतरा में टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी की डिमांड को लेकर कोल कंपनी के लिफ्टर पर की थी फायरिंग - मैथन पावर लिमिटेड

चतरा पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने मिलकर हाल में ही लेवी की डिमांड को लेकर कोल कंपनी के लिफ्टर पर फायरिंग की थी. तीनों ने टीएसपीसी पर बैन लगने के बाद नया गिरोह बनाया था और क्षेत्र के व्यवसायियों और कोल परियोजना में काम करने वाली कंपनियों के कर्मियों और ठेकेदारों से लेवी की डिमांड करते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-May-2023/jh-cha-01-naxsali-jh10029_27052023171310_2705f_1685187790_247.jpg
Three TSPC Maoists Arrested In Chatra
author img

By

Published : May 27, 2023, 8:17 PM IST

चतरा एसपी राकेश रंजन

चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित कोयलांचल इलाके में टीएसपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध टंडवा और पिपरवार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर टीएसपीसी के एरिया कमांडर छोटन तूरी उर्फ बादल तुरी उर्फ अभय समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Naxalite Arrested in Chatra: नक्सलियों को बड़ा झटका, दो बड़े दस्ते के लिए काम करने वाला कंपनी कमांडर गिरफ्तार

लेवी की मांग को लेकर दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंगः गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों ने पुरनाडीह कोल परियोजना में कार्यरत मैथन पावर लिमिटेड नामक कंपनी के लिफ्टर विनोद गिरी पर लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलायी थी और दहशत फैलाने का प्रयास किया था. इसके आलावा पिपरवार और खलारी थाना क्षेत्र में संचालित अन्य कोल परियोजनाओं में टीएसपीसी नक्सली संगठन पर बैन लगने के बाद केजीएफ नामक आपराधिक संगठन बनाकर कोल व्यवसायियों को लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे.

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से कई हथियार और गोलियां की बरामदः एसआइटी ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 30 एमएम का एक इटालियन पिस्टल, नौ एमएम का अमेरिकन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.6 एमएम का नौ चक्र जिन्दा कारतूस, नौ एमएम का चार चक्र जिन्दा गोली, 0.315 बोर का चार चक्र जिन्दा गोली, एक मैग्जीन, पांच मोबाइल, दो वाईफाई और घटना में प्रयुक्त बाइक समेत परियोजनाओं में कार्यरत डीओ होल्डरो और लिफ्टरों का नाम लिखा दो डायरी बरामद किया है. बरामद डायरी की पड़ताल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर उन्हें मदद पहुंचाने वाले कई सफेदपोशों को भी चिन्हित किया है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध जारी रहेगा पुलिस का अभियानः इस संबंध में चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एसआईटी में टंडवा एसडीपीओ के अलावे पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआई रुपेश महतो और आनंद खंडित के साथ-साथ रिजर्व सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों के अलावा विभिन्न अपराधी गिरोह के अपराधी लगातार कोयलांचल में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लिफ्टरों और डीओ होल्डरों के साथ-साथ सीसीएल कर्मियों के बीच भय का माहौल पैदा कर रंगदारी और लेवी वसूली के प्रयास में जुटे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस लगातार नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

पूछताछ में नक्सलियों ने कई लोगों ने नाम का खुलासा कियाः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों और अपराधियों ने उन्हें संरक्षण देने वाले कई सफेदपोशों का नाम भी बताया है. जिन पर नकेल कसने को लेकर एसआईटी लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही नक्सलियों के समर्थकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टीएसपीसी एरिया कमांडर छोटन रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ मोहनीश बिहार के छपरा और मोहम्मद ताकिर आलम उर्फ बंबईया लातेहार जिले का निवासी है. ये सभी उग्रवादी लगातार चतरा जिले के कोयलांचल इलाके में सक्रिय थे और लेवी वसूली की फिराक में थे.

चतरा एसपी राकेश रंजन

चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित कोयलांचल इलाके में टीएसपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध टंडवा और पिपरवार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर टीएसपीसी के एरिया कमांडर छोटन तूरी उर्फ बादल तुरी उर्फ अभय समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Naxalite Arrested in Chatra: नक्सलियों को बड़ा झटका, दो बड़े दस्ते के लिए काम करने वाला कंपनी कमांडर गिरफ्तार

लेवी की मांग को लेकर दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंगः गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों ने पुरनाडीह कोल परियोजना में कार्यरत मैथन पावर लिमिटेड नामक कंपनी के लिफ्टर विनोद गिरी पर लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलायी थी और दहशत फैलाने का प्रयास किया था. इसके आलावा पिपरवार और खलारी थाना क्षेत्र में संचालित अन्य कोल परियोजनाओं में टीएसपीसी नक्सली संगठन पर बैन लगने के बाद केजीएफ नामक आपराधिक संगठन बनाकर कोल व्यवसायियों को लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे.

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से कई हथियार और गोलियां की बरामदः एसआइटी ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 30 एमएम का एक इटालियन पिस्टल, नौ एमएम का अमेरिकन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.6 एमएम का नौ चक्र जिन्दा कारतूस, नौ एमएम का चार चक्र जिन्दा गोली, 0.315 बोर का चार चक्र जिन्दा गोली, एक मैग्जीन, पांच मोबाइल, दो वाईफाई और घटना में प्रयुक्त बाइक समेत परियोजनाओं में कार्यरत डीओ होल्डरो और लिफ्टरों का नाम लिखा दो डायरी बरामद किया है. बरामद डायरी की पड़ताल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर उन्हें मदद पहुंचाने वाले कई सफेदपोशों को भी चिन्हित किया है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध जारी रहेगा पुलिस का अभियानः इस संबंध में चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एसआईटी में टंडवा एसडीपीओ के अलावे पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआई रुपेश महतो और आनंद खंडित के साथ-साथ रिजर्व सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों के अलावा विभिन्न अपराधी गिरोह के अपराधी लगातार कोयलांचल में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लिफ्टरों और डीओ होल्डरों के साथ-साथ सीसीएल कर्मियों के बीच भय का माहौल पैदा कर रंगदारी और लेवी वसूली के प्रयास में जुटे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस लगातार नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

पूछताछ में नक्सलियों ने कई लोगों ने नाम का खुलासा कियाः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों और अपराधियों ने उन्हें संरक्षण देने वाले कई सफेदपोशों का नाम भी बताया है. जिन पर नकेल कसने को लेकर एसआईटी लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही नक्सलियों के समर्थकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टीएसपीसी एरिया कमांडर छोटन रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ मोहनीश बिहार के छपरा और मोहम्मद ताकिर आलम उर्फ बंबईया लातेहार जिले का निवासी है. ये सभी उग्रवादी लगातार चतरा जिले के कोयलांचल इलाके में सक्रिय थे और लेवी वसूली की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.