चतरा: जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. मंगलवार रात भी चतरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क घटनाएं घटी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के खरिक इलाके की है, जहां चतरा से अस्पताल में इलाजरत अपने एक दोस्त से मिलकर बाइक से वापस लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बगरा गांव निवासी सुधीर गंझू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और तीसरी घटना चतरा के कोयलांचल टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र की है, जहां कोयला लोडेड हाइवा के चपेट में आने से दीपू राम नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP
मृतक दीपू राम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह टंडवा मैकेनिक का काम करता था. वह हाइवा को बनाने आया था. रिपेयरिंग के दौरान उसी की चपेट में आ गया. टायर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.