चतरा: जिले के पिपरवार में बुधवार की शाम तीन बच्चे बचरा टीएच कॉलोनी के पास स्थित जंगल में लकड़ी चुनने गए हुए थे, जिसके बाद वो वापस नहीं आए. बच्चे के परिजनों ने पिपरवार थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात जंगलों में खोजबीन की, लेकिन बच्चे बरामद नहीं किए जा सके. गुरुवार को तीनों बच्चे मिले लेकिन एक की मौत हो चुकी थी, दो घायल थे, जिनमे से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:- चतराः मतदान समाप्ति के बाद आपस मे भिड़े बीजेपी-महागठबंधन समर्थक, हुई जमकर मारपीट
पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव
घटना के बाद ग्रामीणों ने पिपरवार थाना को घेर लिया, पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज भी किया. जिसके जवाब में ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. गांव में इसे लेकर अभी तक हालात तनावपूर्ण है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने घायल बच्चे के दिए गए बयान पर सोनू मोची को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला मान रही है.