चतरा: जिले के टंडवा में संचालित सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले अमन साहू गिरोह के तीन और गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: चतरा में अपराधियों का तांडव, फायरिंग में तीन को लगी गोली
29 अगस्त को सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाली आरकेटीसी कंपनी के तीन कर्मियों को अमन साहू के गुंडों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. यह घटना टंडवा थाना के होनहे गांव स्थित आरकेटीसी के कैम्प कार्यालय में हुई थी. हालांकि इस घटना में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. अब तक कुल छः अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी राकेश रंजन ने जिले के जाबांज पुलिस अधिकारियों के टीम की बदौलत पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में शंकर कुमार महतो, कामेश्वर कुमार महतो और संतोष रजक शामिल हैं. सभी अपराधी हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के सयाल गांव का रहनेवाले हैं. पुलिस की छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सह टंडवा के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, जिले के जाबांज सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अमर कुमार महतो, विनोद कुमार, भोलानाथ दास एवं अजित लकड़ा शामिल रहे.