चतरा: जिले में एक बार फिर बेलगाम चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. देर रात चोरों ने जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में स्थापित मां लेंबोइया पहाड़ी मंदिर में वेंटीलेटर तोड़कर मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित मां की प्रतिमा में लगे सोने और चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है. मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें-नए कृषि कानून पर गतिरोध जारी, आंदोलन तेज करेंगे किसान
पहले भी हुई है मंदिर में चोरी
पूर्व में भी चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की अपील की है.