चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल के अशोका कोल परियोजना परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. परियोजना परिसर में कोल उत्पादन को लेकर जमीन विस्तारीकरण के कार्य मे जुटी सीसीएल की टीम को टाना भगतों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान सर्वे टीम और टाना भगतों के बीच घंटों कहासुनी हुई. इसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित टाना भगतों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
हालांकि इस दौरान पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ भी विस्तारीकरण का विरोध कर रहे टाना भगतों की नोकझोंक हुई. जानकारी के अनुसार, अशोका कोल परियोजना में कोल उत्पादन को लेकर सीसीएल भूमि विस्तारण का काम कर रही थी, जिसकी सूचना पाकर रैयत टाना भगत मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित टाना भगत सीसीएल प्रबंधन पर जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा देने में आनाकानी करने का आरोप लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- रांचीः शौचालय निर्माण प्रगति को लेकर DC ने की समीक्षा बैठक, ज्यादा लंबित पंचायत के मुखिया से मांगा स्पष्टीकरण
टाना भगतों का कहना था कि जबतक उन्हें जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी नहीं मिलेगी तबतक वो परियोजना परिसर में भूमि विस्तारण का काम नहीं होने देंगे. बहरहाल, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टाना भगतों को समझा-बुझाकर विस्तारीकरण कार्य को शुरू कराने में जुटी है, लेकिन आक्रोशित टाना भगत मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में काम नहीं करने देने की जिद पर अड़े हैं.