चतरा: अपने चुनाव प्रचार को लेकर आजसू सुप्रीमो चतरा जिले के सिमरिया पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सुदेश महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने महागठबंधन पर खूब निशाना साधा.
सुदेश महतो ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद अपने अस्तित्व में आई झारखंड की अस्मिता और स्वाभिमान को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नाम पर राजद, कांग्रेस और झामुमो के नेता लोगों को बरगला कर प्रदेश की खनिज संपदाओं को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर स्थानीयता और डोमेसाइल के नाम पर समाज को बांटने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें:- चतरा: चुनाव फतह करने के लिए CPI ने बनाई रणनीति, कहा- BJP सरकार से हर कोई परेशान
झूठ की बुनियाद पर टिकी है बाप-बेटे की जोड़ी
आजसू सुप्रीमो ने हेमंत परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई बार राज्य का नेतृत्व कर चुके बाप-बेटे की जोड़ी झूठ की बुनियाद पर टिकी है. उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता हासिल करने के लिए गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाते रहे हैं. सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट मामले में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.
लड़कर शहीद होना पसंद है
बीजेपी-आजसू गठबंधन टूटने के बाद मंच से आजसू सुप्रीमो ने बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब मैंने स्वतंत्र रूप से अकेले जनता की अदालत में जाने का निर्णय लिया, तो भाजपाईयों ने औकात की बात की, कहा- कहां से आ गयी सुदेश के पास इतनी औकात कि अकेले चुनाव लड़ेगा. सुदेश महतो ने कहा कि वो मैदान में लड़कर शहीद होना पसंद करते हैं न कि कोने में बैठकर राज्य को लूटते देखना.
इसे भी पढ़ें:- चतराः नांमाकन के आंतिम दिन कई पार्टियों के नेता ने भरा पर्चा, चला अरोप-प्रत्यारोप का दौर
सिमरिया होगा मॉडल विधानसभा
सुदेश महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां 70 सालों में जो विकास का काम नहीं हुआ, वो महज पांच साल में होगा. उन्होंने कहा कि जनता, पार्टी प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देती है तो पांच सालों के अल्प कार्यकाल में आजसू सिमरिया विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा के रूप में लाकर खड़ा कर देगा.