चतरा: सिमरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिमरिया केरेडारी सीमा पर बसे लोहरा जंगल से माओवादी के लाल वारंटी और टीपीसी का सबजोनल कमांडर आशिक को गिरफ्तार करने में सफल रही. एसडीपीओ वचन देव कुजुर ने बताया कि आशिक को लोहरा बरवाडीह जंगल में आने की सूचना पर त्वरित एक टीम का गठन किया गया.
और पढ़ें- सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर
इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, शिला ओपी प्रभारी रंजीत कुमार मंडल, सीआरपीएफ जवान ने छापामारी की. इस छापेमारी में पुलिस को देख आशिक जंगल में भागने लगा. छापेमारी दल से घिरने के बाद जंगल में हथियार फेंक कर एक नाला में छलांग लगा दी. इस क्रम में पैर टूटने के बाद उसका पिछा कर रहे छापेमारी दल ने धर दबोचा. जख्मी होने के बाद पुलिस त्वरित इलाज के लिए अस्पताल ले गई. आशिक पहले माओवादी में और बाद में टीपीसी में शामिल होकर कई उग्रवादी घटना में शामिल रहा. इसके विरुद्ध चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.