ETV Bharat / state

चतराः टीपीसी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

चतरा पुलिस ने छापेमारी कर टीपीसी सब जोनल कमांडर ननकू गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, 7.62 एमएम के 130 राउंड जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, एक चितकबरा मैगजीन और गोली रखने का पाउच बरामद हुआ है.

Sub zonal commander of TPC arrested in chatra
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:25 PM IST

चतरा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर गांव से टीपीसी सब जोनल कमांडर ननकू गंझू उर्फ संजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, 7.62 एमएम के 130 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक चितकबरा मैगजीन और गोली रखने का पाउच बरामद हुआ है.

देखें पूरी खबर

एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी जोनल कमांडर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा-लातेहार सीमा पर स्थित लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर, टिकुलिया, सिलदाग, चुकु, सौरु और नावाडीह इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, सैट 5, सैट 49 और लावालौंग में पदस्थापित सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों को उस क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.

अभियान के दौरान ही होसिर गांव के नजदीक से सब जोनल कमांडर ननकू गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि जोनल कमांडर परमजीत दस्ते के अन्य सदस्यों के साथ मौके से भागने में सफल रहा.

इसे भी पढे़ं:- चतरा: पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का किया खुलासा, 5 हत्यारे गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि परमजीत के दस्ते ने ही सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु और पलामू के पांकी इलाके में जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों में आग लगई और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर के खिलाफ चतरा, लातेहार और पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन नक्सलवाद के आपराधिक मामले दर्ज हैं.

चतरा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर गांव से टीपीसी सब जोनल कमांडर ननकू गंझू उर्फ संजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, 7.62 एमएम के 130 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक चितकबरा मैगजीन और गोली रखने का पाउच बरामद हुआ है.

देखें पूरी खबर

एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी जोनल कमांडर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा-लातेहार सीमा पर स्थित लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर, टिकुलिया, सिलदाग, चुकु, सौरु और नावाडीह इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, सैट 5, सैट 49 और लावालौंग में पदस्थापित सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों को उस क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.

अभियान के दौरान ही होसिर गांव के नजदीक से सब जोनल कमांडर ननकू गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि जोनल कमांडर परमजीत दस्ते के अन्य सदस्यों के साथ मौके से भागने में सफल रहा.

इसे भी पढे़ं:- चतरा: पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का किया खुलासा, 5 हत्यारे गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि परमजीत के दस्ते ने ही सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु और पलामू के पांकी इलाके में जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों में आग लगई और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर के खिलाफ चतरा, लातेहार और पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन नक्सलवाद के आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.