चतरा: जिला में चोरों का आतंक लगातार जारी है. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं. कोरोना काल के दौरान जिले के सिमरिया चौक पर चोरों ने फिर चोरी की एक घटना का अंजाम दिया है. चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर करीब 4 लाख की चोरी की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने की मांग
चोरी की यह घटना सिमरिया चौक के पास स्थित काशिफ मोबाइल नाम की दुकान में घटी है. दुकान संचालक दानिश ने जब सुबह में दुकान खोला तो मंजर देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी दुकान का सारा सामान बिखरा था, सारा मोबाइल और कांउटर में रखे नकद राशि गायब थी. मामले की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गुलाम सरवर दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. पुलिस ने इस कांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की बात कही.