बोकारोः जिले के चंदनकियारी भोजूडीह ओपी के नवनिर्मित ओपी भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन के द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीपीओ चास, इंस्पेक्टर, सभी ओपी के प्रभारी और ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं- जमशेदपुर: डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, पार्टी करने पहुंचे थे 8 लोग
कार्यक्रम के दौरान पी मुरुगन ने कहा कि भोजूडीह ओपी वर्षों से भाड़े के मकान में चल रहा था. यह इलाका संवेदनशील होने के कारण पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा सक्रिय रहना पड़ता है. अपना भवन नहीं होने के कारण पुलिस कर्मियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब भोजूडीह ओपी का अपना भवन बन गया है और जल्द ही ओपी शिफ्ट किया जाएगा जिसका लाभ भोजूडीह वासियों को मिलेगा.
एसपी ने कहा कि बरमसिया समेत अन्य ओपी का सरकारी भवन बनाने के लिए प्रपोजल सरकार के समक्ष भेजा गया है. जमीन अधिग्रहण होते ही भवनों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रमंडल स्तरीय बैठक में विशेष टास्क फोर्स का गठनकर अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने का निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी भी थाना क्षेत्र से अवैध कारोबार की शिकायत मिलती है तो संबंधित थानेदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.