चतरा: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. हाल ही में चतरा पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. लाखों रुपए की कीमत के ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- चतरा में 9 नशे का सौदागर गिरफ्तार, 7 लाख 74 हजार 800 रुपये भी बरामद
पूछताछ में कई खुलासे
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. ये गिरफ्तारी राजपुर थाना क्षेत्र (Rajpur Police Station Area) के कठौतिया स्थित फुटानी चौक के पास से की गई है. तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम त्रिभुवन दांगी है, जो सदर थाना क्षेत्र के लोवगड़ा गांव का रहने वाला है. बताते चलें कि एसपी ऋषभ झा (SP Rishabh Jha) को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के पास स्थित फुटानी चौक होकर एक तस्कर ब्राउन शुगर की खेप ले जाने वाला है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने वहां पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
चतरा नशे के सौदागरों का अड्डा बनता जा रहा है. इससे पहले भी जिला में नशे का कारोबार करते कई लोग गिरफ्तार हुए हैं. फिर भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों पुलिस ने डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इससे पहले सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर नशे के 9 सौदागरों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 293 ग्राम ब्राउन शुगर, एक कार, 7 लाख नकद, एक बाइक, 310 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बनाने वाला कट और आठ मोबाइल फोन जब्त किया.