चतरा: जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को निरंतर सफलता भी हासिल हो रही है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकता गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से छिपाकर रखा 12 किलो गीला अफीम बरामद किया है.
सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ बचन देव कुजूर ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के उद्देश्य से कुंदा थाना क्षेत्र के एकता गांव में तस्करों द्वारा वृहद पैमाने पर अफीम का भंडारण किया गया है. सूचना पर एसपी के द्वारा अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसके बाद एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सिमरिया, प्रतापपुर और थाना प्रभारी कुंदा के द्वारा जिला बल, रिजर्व गार्ड और सैट 154 के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात
अभियान के दौरान ही मनोहर गंझू के घर से गीला अफीम बरामद किया गया है. साथ ही मौके से एक दूसरे अफीम तस्करी के मामले में संलिप्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से लावालौंग थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये है.